World Cup 2019: Vijay Shankar suffers an injury scare in training. All-rounder Vijay Shankar is the latest to suffer an injury scare in the Indian camp after being hit on toe during a rain hit training session on Wednesday (June 19) in Southampton.During Wednesday's training, a Jasprit Bumrah yorker hit Vijay flush on his toes and he was in pain.
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑलराउंडर विजय शंकर हुए चोटिल | भारतीय टीम के आलराउंडर विजय शंकर के बुधवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान पैर के अंगूठे में गेंद लग गई। जसप्रीत बुमराह की गेंद ट्रेनिंग सत्र के दौरान शंकर के पैर में लगी और वह दर्द से कराहने लगे।टीम के सूत्र ने हालांकि पीटीआई से कहा कि अभी इस पर चिंता की कोई बात नहीं है। सूत्र ने कहा कि ‘हां, विजय को दर्द हुआ था, लेकिन यह शाम तक ठीक हो गया। उम्मीद करते हैं कि कुछ भी परेशानी वाला नहीं है
#WorldCup2019 #VijayShankar #VijayShankarInjury #JaspritBumrah